bigg boss 16 में हमेशा की तरह दोस्ती-फाइटिंग, रोमांस और नोंकझोंक देखने को मिल रही है. पूरे हफ्ते शो में जो बवाल होता है उसका हिसाब शुक्रवार का वार (bigg boss 16 weekend ka vaar) में होता है.इस बार बिग बॉस 16 में सबकुछ नया और अनोखा है। आज शो में शुक्रवार का वार होने जा रहा है, जिसका प्रोमो फैंस के बज को काफी ज्यादा हाई कर रहा है। कलर्स चैनल ने प्रोमो शेयर किया है, जिसमें मान्या सिंह और श्रीजिता डे के बीच भयंकर लड़ाई( Manya and Sreejita fight) हुई है। जिसके बाद शो के होस्ट सलमान खान (salman khan) का रिएक्शन देखने को मिल रहा है। दरअसल टीवी एक्ट्रेस श्रीजीता डे और मान्या सिंह के बीच लगी चिंगारी आग का रूप ले लेगी. जिसके बाद ये दोनों एक दूसरे को पूरी दुनिया के सामने नीचा दिखाती नजर आएंगी.
#biggboss16 #Salmankhan #weekendkavaar #ManyaSingh
bigg boss 16, salman khan angry on manya singh, Manya Singh, Sreejita De, Manya Singh Sreejita De Fight, Manya and Sreejita fight, bigg boss 16 weekend ka vaar time, bigg boss 16 weekend ka vaar salman khan, bigg boss 16 weekend ka vaar, bigg boss News, bigg boss News in Hindi, Latest bigg boss News, मान्या सिंह, सलमान खान, बिग बॉस वीकेंड का वार, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़